साइबर ठगों ने बीमारी का बहाना बताकर भाजपा नेता से की 65 हजार रुपए की आनलाइन ठगी
साइबर ठगों ने बीमारी का बहाना बताकर भाजपा नेता से की 65 हजार रुपए की आनलाइन ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी व भाजपा नेता से साइबर ठगों ने बेटे को अस्पताल में बीमार बताकर अपने झांसे में लेकर आनलाईन 65 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के सर्राफा बाजार स्थित पापड़ वाली गली निवासी भाजपा नेता राजू पारिख ने बताया कि एक दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको उनका परिचित बताया और अस्पताल में पुत्र के भर्ती होने का झांसा दिया।
उसने बताया कि वह ऑनलाइन पैमेंट नहीं कर पा रहा है। अस्पताल में उसे पैसे जमा कराने हैं। आरोपी ने उनसे आर्थिक मदद मांगी। इस पर वह उसके झांसे में आ गए। कॉल करने वाले व्यक्ति पर विश्वास करके तीन बार में गूगल पे के माध्यम से 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।