News
साइबर ठगों ने दंपत्ति के खातें से उड़ाई नगदी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक दंपत्ति के संयुक्त खाते से साइबर ठगों ने नगदी उड़ा ली।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई निवासी इरफान ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसका और उसकी पत्नी का साझा खाता एक बैंक शाखा में खुला है। तीन अप्रैल को उसके खाते से तीन हजार की नकदी निकलने का संदेश आया। जिसके बाद वह बैंक में जानकारी करने के लिए पहुंचा, तो उसे बताया कि एक जनसेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से नकदी निकाली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।