साइबर ठगों ने तीन बार में खाते से उड़ाए 36 हजार रुपये
साइबर ठगों ने तीन बार में खाते से उड़ाए 36 हजार रुपये
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी व्यक्ति से धोखाधड़ी कर साइबर ठगों ने उसके खाते से लगभग 36 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो नवंबर दोपहर बाद लगभग सवा चार बजे साइबर ठगों ने उसे शिकार बनाया। किसी तरह से ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में लगभग 36 हजार रुपये निकाल लिए। जबकि उसके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई सूचना दी गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे साइबर ठगी की जानकारी हुई। साइबर ठग इसके बाद भी कार्ड से कोई लेनदेन न कर लें इस पर वह कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।