साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर युवक से की लाखों रूपए की ठगी

साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर युवक से की लाखों रूपए की ठगी

हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अनवरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि 24 अक्तूबर को उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई। आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते उसके खिलाफ गैर कानूनी केस दर्ज होने की बात कही। पीड़ित को जेल भेजने की धमकी देकर डराया गया। उसके कुछ देर बाद दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आई, और फोनकर्ता ने सीबीआई अधिकारी बताते हुए वारंट दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी। इससे बचने के लिए शातिरों ने उससे चार बार में 1.20 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर एवं फोन नंबर के आधार पर बीएनएस की धारा 318(2) और सूचना प्रोधौगिकी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत केस दर्ज किया है। मामला साइबर अपराध से संबंधित है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version