साइबर ठगों ने टास्क दिलाने के नाम पर की 11 लाख 72 हजार की ठगी
हापुड़,
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने टेलीग्राम पर टास्क दिलाने के नाम पर 11 लाख 72 हजार 600 रुपये की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी मजहर खान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि 24 जनवरी को उसको टेलीग्राम ऐप के माध्यम से मैसेज मिला कि आनलाइन पार्ट टाइम जॉब है। जिसमें वर्क फ्रॉम होम से कार्य करना होगा। पीड़ित द्वारा पहले दिन 8000 रुपये लगाए गए और वापसी में उसे 15000 रुपये मिल गए। दूसरे दिन उन्होंने अगला 35000 रुपये जमा करने का लालच दिया और पीड़ित ने उनकी बातों में आकर पैसे जमा कर दिए। धीरे-धीरे उनके द्वारा टास्क कम्पलीट करने को लेकर उसके टास्क एकाउंट में जमा कराने की रकम बढ़ती चली गई और उसका टास्क खाता माइनस में हो गया।पीड़ित ने बताया कि ठगों द्वारा कहा गया कि आप माइनस क्लीयर कीजिए और आपका सारा पैसा वापस मिल जाएगा। पीड़ित ने कुल 11 लाख 72600 रुपये जमा किए। जब माइनस क्लीयर हो गया तो उन्होंने पैसा निकालने के लिए कहा कि आरोपियों ने कहा कि 50 प्रतिशत सिक्योरिटी और जमा कीजिए। पीड़ित ने जब मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि जब आप सिक्योरिटी जमा करेंगे तो ही आपका पैसा वापस मिलेगा। इस पर पीड़ित को साइबर अपराध की आशंका महसूस हुई। पीड़ित ने बताया कि टेलीग्राम पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम उमेश बताया था। काफी बातचीत के बाद भी ठगों ने उसकी धनराशि वापस नहीं लौटाई है। पीड़ित ने अपनी धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।