News
साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई नगदी

साइबर ठगों ने खाते से उड़ाई नगदी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक किसान के खाते से साइबर ठगों ने आठ हजार रुपए की नगदी उड़ा दी।
सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उनका गांव में ही स्थित बैंक में बचत खाता है। मंगलवार की सुबह वह अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर संदेश आए। जिनमें उनके बैंक खाते से दो बार में 4999 और तीन हजार रुपये निकले जाने की सूचना मिली। करीब आठ हजार रुपये निकाले जाने का संदेश मिलते ही उसके होश उड़ गए। उसने बैंक शाखा जाकर पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।