News
साइबर ठगों ने खातें से उडाए रुपयें
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक खाते धारक के खातें से 10 हजार रूपयें उड़ा दिए। मैसेज आनें पर पीड़ित ने थानें में तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव ककराना निवासी राजपाल सिंह का पिलखुवा के छिजारसी मे स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता है।
पीड़ित ने बताया कि उसके खातें से दस हजार रूपयें निकलनें का मैसेज आनें पर थानें में तहरीर दी है।
8 Comments