साइबर ठगों ने खातें से उड़ाए एक लाख रुपए
![साइबर ठगों ने खातें से उड़ाए एक लाख रुपए](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_2023-05-03-08-40-54-01_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe77E4-jpg.webp?fit=307%2C248&ssl=1)
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक को केवाईसी कराने के लिए आई उसके फोन नंबर पर कांल के बहाने लाखों रूपये उसके खाते से साफ कर दिये गए। जिसकी जानकारी देते हुए पीड़ित ने साईबर सेल में तहरीर दी है।
हापुड़ पक्का बाग निवासी नवीन ने बताया कि उसके फोन पर एक अंजान नंबर से कांल आई। कांल आने के बाद उससे केवाईसी कराने के लिये कहा गया। केवाईसी के बहाने आई कांल को उसने काट दिया। इसके बाद जब उसका फोन कट गया तो उसके खाते से पैसे निकलने शुरू हो गये।
पीड़ित ने बताया कि उसके एकांउट से सात बार में चार आईडी से एक लाख आठ हजार रूपये निकाल लिये गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने हापुड़ साईबर सेल में देकर कार्यवाही की मांग की है। साईबर सेल प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
6 Comments