साइबर ठगों ने कपड़ा व्यापारी के खातें से उड़ाए 23 लाख रुपए, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक कपड़ा व्यापारी की फर्म के खाते से साइबर ठगों ने करीब 22.95 लाख रुपये निकाल लिए। मामले में व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साइबर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में टीचर्स कालोनी के राजीव मित्तल ने बताया कि वह कपड़ा व्यवसायी है। उनका बैडशीट आदि का थोक का व्यापार है। उनकी फर्म के द्वारा देश ही नहीं विदेशों में भी माल भेजा जाता है। नौ नवंबर 2022 से 20 अगस्त 2023 तक साइबर ठगों ने फर्म के खाते से 22.95 लाख रुपये निकाल लिए
रुपये वापस प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के कस्टम विभाग की वेबसाइट आइसगेट पर आवेदन किया तो उन्हें पता चला कि उनकी फर्म के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति ने पंजीकरण कराया हुआ है।
पीड़ित का आरोप है कि साइबर आरोपितों ने उनके कई जरूरी दस्तावेज अन्य लोगों को बिक्री को दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।