साइबर ठगों ने एक युवक को गेमिंग के बहाने तो दूसरे को आनलाइन प्रोफिट का  झांसा देकर की लाखों की ठगी

साइबर ठगों ने दो युवकों ने लाखों रुपये की ठगी की

इसके अलावा सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्यागी नगर निवासी सौरभ ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया था। जिस पर उसने आनलाइन के माध्यम से बिजनेस करने पर प्रोफिट का झांसा दिया गया था। इस झांसे में आकर उसने साइबर ठगों के खाते में करीब 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद से आरोपी का नंबर बंद आ रहा है। जिसके बाद से उसे ठगी का एहसास हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version