सांसद व हापुड़़ विधायक ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को हापुड़ में शामिल करनें व बिजली विभाग द्वारा नलकूप घोटाला सहित 13 मांगों को रखा मुख्यमंत्री के समक्ष
हापुड़़। लखनऊ में मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हापुड़़ विधायक विजयपाल आढ़ती ने
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को हापुड़ में शामिल करनें सहित 13 मांगों को रखा और समाधान की मांग की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों की विकास कार्य हेतु बैठक ली।
विधायक विजयपाल ने बताया कि 13 सूत्रीय कार्यों जिसमें जनपद हापुड़ जिला न्यायालय की जमीन की धनराशि ,धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज क्षेत्र को हापुड़ क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए। जिला अस्पताल व हापुड़ सीएचसी में नवीन मशीन व कैंसर संबंधी जांच हेतु , बाबूगढ़ स्टेडियम की धनराशि,सिंभावली व मोदी शुगर मिल का बकाया भुगतान ,नूरपुर इंटर कॉलेज का पूर्ण निर्माण कार्य ,हापुड़ जिले के किसानों पर नलकूपों के बिजली बिल के बकाया का घोटाला ,
हापुड़ क्षेत्र के ग्राम सलाई-भटैल संपर्क मार्ग चौड़ीकरण हेतु , हापुड़ से ग्राम श्यामपुर से ग्राम मलकपुर मार्ग का चौड़ीकरण ग्राम असरा में काली नदी पर पुल का निर्माण कार्य व ग्राम अयादनगर में काली नदी पर पुल का निर्माण कार्य, हापुड़ शहर में बुलंदशहर रोड पर 4-लाईन चौड़ीकरण, सरकारी कार्यालय में ठेकेदारी कर्मचारी प्रथा के स्थान पर संविदा कर्मचारी रखे जाने चाहिए। जिससे कर्मचारियों को सीधा लाभ प्राप्त हो।
8 Comments