fbpx
News

सांसद व विधायक ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश, यूपी अपराध मुक्त तथा विकसित राज्य बनने की और अग्रसर – राजेन्द्र अग्रवाल

हापुड़।सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने आज मीनाक्षी रोड़ स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्यायों के समाधान के निर्देश दिए। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा योगी जी के नेतृत्त्व में प्रदेश सरकार निरन्तर जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है। उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त तथा विकसित राज्य बनने की और अग्रसर है।

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गत चुनाव की अपेक्षा प्रत्येक बूथ पर 370 वोट अवश्य बढ़ें।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, श्यामेन्द्र त्यागी, राजीव अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चे के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव रुड़कीवाल, हापुड़ (दक्षिण) मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, हापुड़ (उत्तरी) मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सभासद नितिन पाराशर, शशांक गुप्ता, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शिवम शर्मा, सचिन सिरोही, गोपाल खटीक, सरदार दर्शन सिंह, वैभव त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page