सांसद ,विधायक सहित भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात ,दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत ग्रामीण भारत की एक नई क्रांति बन चुकी है-सांसद राजेन्द्र अग्रवाल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर पालिका परिषद में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात और कार्यक्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार की वित्तीय समावेशन की योजना आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है तो वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का ही उदाहरण है. पं. दीनदयाल के विचारों का ही प्रभाव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना’ की शुरुआत की जो आज ग्रामीण भारत की एक नई क्रांति बन चुके है। पंडित एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता हैं पंडित दीनदयाल जो बीज डाले थे आज वह वट वृक्ष बन चुके हैं ।
प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा किकोई राजनीतिक दल इतने कम समय में एक विचार, एक राजनीतिक व्यवस्था, एक राजनीतिक दल, विपक्ष से लेकर विकल्प तक की यात्रा को पार कर ले तो इसे क्या कहेंगे? कोई इसे चमत्कार कह सकता है, लेकिन यह चमत्कार नहीं बल्कि संगठन आधारित राजनीति का अद्भुत उदाहरण है. जनसंघ से भाजपा के उदय तक पार्टी ने विपक्ष से राजनीति के मजबूत विकल्प का सफर तय किया है तो उसकी नींव डालने वाले व्यक्तित्व थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय. उन्होंने संगठन आधारित राजनीतिक दल का एक पर्याय देश में खड़ा किया. उसी का परिणाम है कि भारतीय जनसंघ से लेकर के भारतीय जनता पार्टी तक संगठन आधारित राजनीतिक दल अपनी अलग पहचान रखता है।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल आरती नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत
,राजीव अग्रवाल , जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी मोहन सिंह पुनीत गोयल विनीत दीवान प्रवीन सिंघल दिनेश त्यागी चक्रवर्ती गर्ग मूलचंद त्यागी मनोज करणवाल मोनू बजरंग शुभम गोयल वह जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता रहे
6 Comments