fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन ्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संवाद,कुशलक्षेम जाना

हापुड़। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने आज हापुड भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करके उनका कुशलक्षेम जाना तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सम्पूर्ण जनजीवन को क्षति पहुंची है।
उन्होंने कहा कि समाज में अनेक परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है जो अत्यंत दुःखद है, मैं ऐसे परिवारजनों को अपने संवेदना व्यक्त करता हूँ।
. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पाया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता व विदेश नीति के चलते इस संकटकाल मे विश्व के अनेक देशों से ऑक्सीज़न व दवाइयों सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की प्राप्ति हुई है।
वेक्सीनेशन का कार्य सम्पूर्ण देश में तेजी से चल रहा है। 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों का भी वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी बधाई के पात्र हैं।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि जब भी आपकी बारी आये वैक्सीन अवश्य लगवाए, वैक्सीन कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने मे आवश्यक भूमिका का निर्वहन करती है।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के साथ ही समय-समय पर हाथ धोने को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे कोरोना से बचाव मे मदद मिलती है तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी इन नियमो का पालन बहुत ही जरूरी है।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा के लिए जानी जाती है, पार्टी के कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी मे समाज के बीच जरूरतमंदों की मदद करते हुए दिखे, सेवा ही संगठन कार्यक्रम द्वारा पार्टी के कार्यकर्ता कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए वैक्सीन सेंटरों पर, गांव-गांव, घर-घर, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर ऑक्सीजन, कोविड नियमो की जानकारी, मेडिसिन किट प्रदान करना व कोविड ग्रस्त मरीजो के लिए भोजन की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते दिखाई दिए, इसके लिए समस्त कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने ऐसे समय मे भी कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के अन्य लोगों की मदद करना अत्यंत साहस की बात है तथा इससे अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलती है। भाजपा का कार्यकर्ता राजनीति से इतर सेवा को महत्व देता है, जबकि अन्य राजनीतिक दलों मे ऐसा नही दिखाई देता। ऐसे संकट की घड़ी मे भी अन्य दल केवल राजनीति, अनर्गल आरोप व ट्विटर इत्यादि पर आपत्तिजनक मेसेज करते दिखाई दिए।
इस मौके पर हापुड विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना महामारी से लड़ने को तैयार है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि नियमो मे ढील मिली है, ढिलाई न बरतें तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे कोरोना महामारी से संबंधित नियमो का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहे व औरों को भी सुरक्षित रखें। वह स्वयं क्षेत्र मे चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि को देख रहे हैं किसी भी व्यक्ति को मेडिसिन, इलाज व वैक्सीनेशन मे कोई परेशानी आने नही दी जाएगी।
उन्होने बताया कि हापुड़ में गढ़ रोड स्थित सी.एच.सी. के निरीक्षण के दौरान वहां पंखों की आवश्यकता महसूस हुई जिस पर उन्होंने 20 पंखे अपने निजी व्यय पर उपलब्ध करा दिए हैं।
वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री पुनीत गोयल ने किया। बैठक के आयोजन में ठाकुर अनिरुद्ध सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
बैठक के अंत मे कोरोना महामारी के कारण जो लोग असमय गोलोकवासी हो गए, उनके लिए सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदनाये प्रकट की व श्रद्धांजलि अर्पित की।
संवाद बैठक मे हापुड नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे , सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, राजीव अग्रवाल, कविता बाना , नीलम हरेंद्र सिंह जी, जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी ,
जिला महामंत्री मोहन सिंह , जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार , जिला कोषाध्यक्ष कपिल एस एम , जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सेठी , जिला कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता एडवोकेट, अशोक बबली , बाबूगढ़ मण्डल अध्यक्ष अमरजीत चौधरी , हापुड देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी , हापुड उत्तरी मण्डल अध्यक्ष विनीत दीवान , हापुड दक्षिणी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंघल , विनोद गुप्ता , उपेंद्र राणा , निखिल अग्रवाल, अजय गुप्ता गोपी, सचिन त्यागी, पवन गर्ग, श्योदान सिंह, प्रिंस पंडित, शोभित सिंघल, सुनील वर्मा, राहुल त्यागी,अमित राणा, भूपेश त्यागी, मनोज गोयल, दीपक त्यागी, सुरेंद्र चौधरी, मनोज तोमर, प्रमोद सैनी, संजीव शर्मा, वैभव त्यागी, प्रेमचंद, उज्ज्वल सिंघल, सतीश सिंघाल, पंकज चौधरी, सलमान राणा, विवेक चौधरी, मुदित गोयल, विवेक गर्ग सोनू, मास्टर यजुवेंद्र सिंह, प्रशांत त्यागी, इंद्रजीत भुर्जी, नवीन कुमार पाठक, वंश अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page