सांसद दानिश ने गढ़मुक्तेश्वर-तिगरी धाम को पर्यटन मानचित्र पर लाने एवं इसे आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर मिलें केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से,सौंपा मांग पत्र

हापुड़(अमित मुन्ना)।अमरोहा-गढ़ कुँवर दानिश अली ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से आज मिलकर अपने लोक सभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं सांस्कृतिक विरासत के सौंदर्यीकरण एवं ऐतिहासिक विरासतों को बचाने हेतु वार्तालाप की एवं उन्हें अपने क्षेत्र की मांगों के दो पत्र सौंपे ।

उन्होंने अपने पत्र में गढ़मुक्तेश्वर-तिगरी धाम को पर्यटन मानचित्र पर लाने एवं इसे आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा वहां नौका विहार की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने लिखा है कि यहाँ नौका विहार की सुविधा होने से लोगों को रोज़गार मिल सकता है, कई परिवार सुखी और समृद्ध हो सकते हैं।
उन्होंने अपने दूसरे पत्र में अमरोहा स्थित श्री वासुदेव मंदिर एवं सैयद शरफुद्दीन शाह विलायत की दरगाह जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थानों को भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “स्वदेश दर्शन योजना” के तहत इन धार्मिक और सांस्कृतिक स्थानों का रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग की है, जिससे ये ऐतिहासिक धरोहर सदा मूल रूप में बची रहें और आनेवाली पीढ़ियाँ इन ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सकें।

Exit mobile version