News
सहजयोग आज का महायोग,,आत्मसाक्षात्कार का कार्यक्रम आयोजित

हापुड़। सहजयोग आज का महायोग परम पूज्य माता जी श्री निर्मला देवी जी के द्वारा 5 मई 1970 को साधकों के लिए शुरू किया गया 54 वर्ष पूर्ण होने पर दस्तोई रोड पर स्थित जसरूप नगर में आत्मसाक्षात्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य वक्ता विवेक बहल ने सहजयोग में कुण्डलिनी व सात चक्रों और तीन नाड़ियों के जागरण से आध्यात्मिक उत्थान और मानसिक शांति बीमारियों से निजात कैसे पाए
अंत में वीरेश बाना जी ने इसे कैसे कार्यान्वित करे और परमात्मा को पाने की क्रिया कराई ।

इस कार्यक्रम में सुनील कुमार (समन्वयक), कारण सिंह, चंद्रपाल, सागर, मनीष, अमरदीप, कुशलता, रामबीर, कृपाल मौर्य, संजय, सावित्री, किरण, आदि उपस्थित थे