सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक संपन्न, किसानों के लिए भाजपा सरकार कर रही है रिकॉर्ड विकास कार्य – कुणाल चौधरी

हापुड़। सहकारी गन्ना विकास समिति की रेलवे रोड स्थित टू नाइचट होटल में वार्षिक बैठक सभापति कुणाल चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को बताया। सिंभावली चीनी मिल के अधिकारी कुशलवीर सिंह ने किसानों को गन्ने के बीज व गन्ने में लगने वाले रोग एवं रोगों की रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि वह चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान को 14 दिन के अंदर सरकार से करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने
बैठक में गन्ना समिति के संचालक मंडल के सदस्यों के साथ-साथ 85 ग्रामों के अधिकतर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनके अलावा सिंभावली, ब्रजनाथपुर, नंगलामल, मोदीनगर व अनामिका के प्रतिनिधियों भी मौजूद रहे। बैठक का संचालक गन्ना समिति के प्रभारी सचिव मनोज कुमार ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।