हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी युवक ने जालसाजों पर ऋण दिलाने के नाम पर 2.92 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अकरम ने बताया कि सोमवार को उसके पास दो युवक पहुंचे, जिन्होंने उसे एक निजी संस्थान द्वारा आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी। वह आरोपियों के झांसे में आ गया। आरोपियों ने उसे प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए 249 रुपये का चेक देने के लिए कहा। उनकी बातों में आकर उसने चेक दे दिया। लेकिन आरोपियों ने धोखाधड़ी से चेक की रकम 2,92,700 रुपये कर दी। जिसके बाद मंगलवार को चेक बैंक शाखा में लगा दिया और रकम निकाल ली, लेकिन कोई सूचना उसे नहीं दी गई। खाते से दो लाख रुपये से भी अधिक की रकम निकलने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद वह बैंक पहुंचा और शिकायत की, लेकिन बैंक शाखा के अधिकारियों ने कोई उत्तर नहीं दिया। सीओ पीयुष का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।