News
सस्तें टूरपैकेज बुक के नाम पर महिला से ठगें 57 हजार रूपयें
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति पर महिला ने सस्तें टूरपैकैज बुक करनें के नाम पर 57 हजार रुपयें ठगनें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी हैं।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मीनाक्षी रोड निवासी जोना रानी ने थानें में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि वे अपने परिवार के साथ बाहर घूमनें जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात
ट्रैवल एजेंट प्रमोद दुबे नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। जिसनें सस्तें टूरपैकेज का ऑफर दी,जिसके जांचें में आकर उसे 57 हजार रूपयें दे दिए। पैसे देनें के बाद भी पैकेज नही दिया और ना ही रूपयें लौटाएं।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5 Comments