ससुराल वालों से मिल रही धमकी, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
हापुड़।
पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरकपुर सरावनी थाना बाबूगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी व अपने परिवार के जान माल को अपने पुत्र के ससुराल वालों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए पत्र में नन्हे पुत्र फरमुददीन निवासी आरकपुर सरावनी ने बताया है कि वह आरकपुर प्लान्ट के पास किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पुत्र असलम का उसके ससुराल वालों से गाजियाबाद न्यायालय मे पारिवारिक केस चल रहा है। जिसमें प्रार्थी व उसके पुत्र ने अपनी जमानत भी करा ली है। तथा केस का विचारण न्यायालय द्वारा किया जा रहा है। 16 मई को असलम के साले ने अपने फोन से धमकी दी है कि जब उसका पुत्र तारीख पर कोर्ट मे गाजियाबाद जायेगा तभी उसके साथ मारपीट करके हाथ पैर तोड देंगें। यह भी कहा कि तुम मे से कोई भी आयेगा तो उसके साथ भी वारदात कर देंगे। इसकी रिकार्डिंग प्रार्थी के फोन में सुरक्षित है। इससे पहले भी जबानी रूप से ये लोग प्रार्थी व उसके पुत्र को जान से मारने झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं और धमकी भी दे चुके हैं। उसको भय है कि उसके पुत्र के ससुराल वाले ग्राम सिकरोड थाना मसूरी गाजियाबाद निवासी उसके व उसके पुत्र असलम के साथ कोई घटना को अंजाम न दे दे। उसने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
5 Comments