सर्राफ की दुकान से कुंडल चोरी करने वाला पुलिस की गिरफ्तार में
हापुड़। सर्राफ की दुकान से कुंडल चोरी करने वाले एक आरोपी को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से सोने के कुंडल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव श्यामपुर निवासी कुलदीप सोनी की गांव काठीखेड़ा में सर्राफ की दुकान है। दो दिन पहले उसकी दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने सर्राफ को बातों में लगाकर गहने चोरी कर लिए थे।
क्ुलदीप सोनी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर घटना में शामिल एक आरोपी जिला बागपत के केतीपुरा निवासी सोयब कुरैशी को गांव लोधीपुर अंडरपास के निकट से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए कुंडल बरामद कर लिए गए हैं।
5 Comments