News
सर्राफा बाजार में हुई चोरी का आरोपी कारीगर गिरफ्तार,सौ फीसदी सोनें का माल बरामद,भेजा जेल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के सर्राफा बाजार में एक सर्राफ के यहां हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी कारीगर को गिरफतार कर चोरी का सोना व जेवरात बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सर्राफा बाजार में ददायरा निवासी सतेन्द्र प्रधान की सर्राफा की दुकान हैं। एक सप्ताह पूर्व दुकान का कारीगर नदीम अली दुकान में डुप्लीकेट चाबी की सहायता से घुस गया और गल्ले का ताला तोड़ते हुए उसने रखें 6 लाख रुपए कीमती जेवर व सोना चोरी कर फरार हो गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें का
खुलासा करते हुए आरोपी चोर कारीगर नदीम को गिरफ्तार कर सौ फीसदी सोना बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।