सर्राफा बाजार, राधापुरी, माता मौहल्लें, गाधीगंज, मोती गंज सहित जनपद में मिलें 66 मरीज रिकवर हुए 40, संख्या पहुंची 534
हापुड़(अमित मुन्ना )।
हापुड़़ के सर्राफा बाजार,राधापुरी,माता मौहल्लें,गाधीगंज मोती गंज सहित जनपद में 66 मरीज मिलें है,जबकि 40 मरीज रिकवर हुए है। 534 मरीजों की संख्या पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ 4, सुभाष नगर 1, पुलिस लाईन 9, शुगर मिल 1, मदरसा गढ़ 2, होली मौ0 गढ़ 1, लुहारी गढ़ 1, मानक चौैंक गढ़ 2, उपाध्याय नगर गढ़ 1, दरगाह शरीफ 1, बदस्याना गढ़ 1, एसडीएम कोर्ट गढ़ 1, खैर कुंआ 1, धौलाना 2, न्यू पन्ना पुरी हापुड़ 1, प्रीत विहार 1, इन्द्रा कालोनी गढ़ 1, छोटा बाजार गढ़ 1, किठौर गढ़ 1, गढालीगढ़ 2, सपनावत 1, हसनपुर 1, पिपलैड़ा 1, मंसूरी 1, नंदपुर 1, चौधरियां मौहल्ला गढ़ 1, आरपीएफ चौंकी गढ़ 1, आवास विकास बु0शहर रोड 1, न्यू शिवपुरी 1, मोती गंज 1, पक्का बाग 1, मोदी भवन राधापुरी 1, श्रीनगर 1, आवास विकास मेरठ रोड 2, असौड़़ा 1, इण्डियन बैंक 1, दादावाड़ी 1, शान्ति विहार 1, मौहल्ला ठाकुर द्वार गढ़ 1, गांधी गंज 1, सीएचसी हापुड़ 2, सर्राफा बाजार 2, सर्वोदय नगर गांधी बाजार 1, गढ़मुक्तेश्वर 1, मेरठ रोड 1, मन्डया कस्तला 1, माता मौहल्ला 1, उपाध्याय नगर 1 कोरोना मरीज मिलें है।
9 Comments