News
सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल ने परिजनों सहित किया मतदान, लोगों से की मतदान की अपील
हापुड़। नगर के प्रमुख बंधेल सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल ने आज परिजनों सहित मतदान कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करनें की अपील की।
समाजसेवी सचिन जिंदल सर्राफ ने आज अपनी पत्नी शालू जिंदल,बेटे प्रथम ने मतदान किया। साथ ही उनकी बेटी व मेडिकल छात्रा बंशिका जिंदल ने पहली बार भवानी बालिका में मतदान कर लोगों से मतदान करनें की अपील की।