सर्राफा एसोशिएशन के उप्रधान पद पर चुनाव में भारी उत्साह, मतदाता कर रहे है मतदान,शाम तक आयेगा रिजल्ट
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के सर्राफा बाजार में एसोशिएशन के उप्रधान पद पर दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव को लेकर मतदान चल रहा हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। अभी तक 98 वोटों का मतदान हो चुका हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के प्रमुख सर्राफा बाजार की सर्राफा एसोशिएशन के चुनाव मे अरविंद शर्मा गुट के लोकेश अग्रवाल रोहतगी प्रधान, बिरेंद्र कुमार पिल्लू मंत्री,उपमंत्री संजय अग्रवाल, आडिटर दीपक कुमार
आयुष शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वरोध चुने गए थे।
सोमवार को एसोशिएशन के चुनाव में केवल उपप्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी नवनीत शर्मा और जतिन गोयल के लिए मतदान शुरू हुआ । अभी तक 98 वोट पड़ चुकी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। आज ही मतगणना कर विजयी प्रत्याशी घोषित कर दिया जायेगा।
,
3 Comments