fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

सराहनीय प्रयास : जनपद में स्थापित हुआ पहला बाल मित्र पुलिस स्टेशन,बच्चें बेहिचक बता सकेगें अपनी समस्या


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
एसपी दीपक भूकर ने जनपद में अच्छी शुरुआत करते हुए जनपद का पहला बाल मित्र पुलिस स्टेशन स्थापित किया,जहां बच्चें निडर होकर बेहिचक अपनी समस्याएं बता सकेगें। बच्घों ने आज पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार एसपी दीपक भूकर ने जनपद में बच्चों के उत्पीड़न, शोषण, घरेलू हिस्सा आदि की समस्याओं से निजात दिलानें के लिए हापुड़ कोतवाली परिसर में बाल मित्र पुलिस स्टेशन की स्थापना करवाई।
एक समारोह में एसपी सहित अन्य अधिकारियों व लोगों की मौजूदगी में स्कूली छात्र छात्राओं ने थानें का फीता काट कर किया।

जनपद हापुड़ का यह पहला बाल मित्र पुलिस स्टेशन है। थाना हापुड़, बाबूगढ़ सहित जनपद के अन्य थानों में भी जल्दी ही बाल मित्र पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि
मासूम बच्चों के लिये मिशन नन्हे फरिश्ते अभियान की शुरुआत, की हैं। बच्चों के मन में पुलिस के प्रति भय को दूर करने के लिए कोतवाली हापुड़ नगर परिसर में बाल मित्र पुलिस स्टेशन खोला गया हैं। जिसका उद्घाटन स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया। बच्चों की समस्याओं को सुननें के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं। ये प्रयोग सफल होनें पर अन्य थानों में भी बाल मित्र पुलिस स्टेशन खोले जायेगें। इस दौरान बच्चों को थाना परिसर में भ्रमण कराकर उनको पुलिस की कार्यों के बारे में भी बताया गया।
इस मौकें पर एएसपी सर्वेश मिश्रा,सीओ वैभव पांड़े,शहर कोतवाल सोमवीर सिंह आदि मौजूद थे।



Radhey Krishna Caters
Show More

9 Comments

  1. Pingback: devops consulting
  2. Pingback: faceless niches
  3. Pingback: sunwin 19
  4. Pingback: slot gacor
  5. Pingback: join Herbalife
  6. Pingback: Bilad Rafidain

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page