सराहनीय पहल : खोया पाया टीम गठित ,छूटे महत्वपूर्ण दस्तावेज को असली मालिक तक पहुंचाकर कर रहे हैं समाजसेवा
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
होम सर्विसिज सॉल्यूशन के तहत एक बहुत ही सकारात्मक कदम जिले के समाज सेवी राज कुमार शर्मा के द्वारा उठाया गया ,जिसमे एक खोया पाया टीम गठित करके शहर के मुख्य फोटो स्टेट वालो जैसे तहसील, डाकघर, बैंको, कचहरी, थाने, कॉलेज के बाहर से जिन लोगो के आधार कार्ड व अन्य जरूरी ओरिजनल दस्तावेज जल्दबाजी मे छुट जाते है उनको राज कुमार शर्मा अपने सम्पर्क सूत्रों व डाक के माध्यम से उनके पते पर भिजवाते है ।
इस तरह के कार्य की शुरुवात पहली बार किसी संस्था व व्यक्ति के द्वारा जिले मे करी गयी है तथा फोटो स्टेट वालो को राज कुमार शर्मा अध्यक्ष श्री नगर सुधार समिति (2006) का नंबर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे किसी के ओरिजनल व जरूरी दस्तावेज छूट जाने पर उनको कॉल करके अवगत करवाया जा सके। टीम मे अमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी , सुमित अग्रवाल, राजकुमार शर्मा सम्मलित है। 9058084755
5 Comments