सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मनाया गया लेबर डे, अपने अधिकारों के प्रति रहे सचेत
हापुड़,। सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांईसेस अनवरपुर, हापुड़ में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सीओ सिटी वरूण मिश्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों एवं श्रम से सम्बन्धित कानून एवं अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समाज में श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने जागरूकता पर जोर दिया। उनके द्वारा बाल श्रम से सम्बन्धित कठोर कानून
के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा. जे रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डा. सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डा. जेके गोयल, लीगल डायरेक्टर आरपी सिंह, सचिव एम नटराजन, सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ. नितिन
कुमार, सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या मनोहरी शिवाकुमार, एचआर मैनेजर लुकरेशिया रूबावधी, सतीश एवं समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।