सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एम०बी०बी०एस० के नये स्टूडेंट्स का हुआ स्वागत

सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एम०बी०बी०एस० के नये स्टूडेंट्स का हुआ स्वागत
हापुड़ । सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रम बैच-2024 में प्रवेशित नये छात्र/छात्राओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन द्वारा की गई।
समारोह में संस्था की उपाध्यक्षा श्रीमती रम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० सहगल एवं चिकित्सा अधीक्षक आर०एल० साहू एवं संस्थान के समस्त विभाग प्रमुख, व्याख्यातागण, फैक्लटी मैम्बर, अधिकारीगण / कर्मचारीगण, छात्र/छात्राऐं एवं उनके परिजन उपस्थित रहें।
समारोह में संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन ने संस्थान के छात्रों को चिकित्सा शिक्षा की महत्वता एंव जन-स्वास्थ सेवा में चिकित्सकों के योगदान के बारे में चर्चा की। संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य द्वारा नये छात्रों का हार्दिक स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।