fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग में मेडिकल स्टूडेंट्स का आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह,नर्सिंग पेशे की नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारियों को दर्शाती है – डॉ० जे० रामाचन्द्रन, राम्या रामाचन्द्रन

सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग में मेडिकल स्टूडेंट्स का आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह,नर्सिंग पेशे की नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारियों को दर्शाती है – डॉ० जे० रामाचन्द्रन, राम्या रामाचन्द्रन

हापुड़/ पिलखुवा (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग में
मेडिकल स्टूडेंट्स का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित मुख्य अतिथि एल०एल०आर०एम० मेडिकल कॉलेज, मेरठ के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्रिसिपल प्रो० डॉ० बी० बालमणि बोस ने प्रथम वर्ष के बीएससी और जीएनएम छात्रों को नर्सिंग की शपथ दिलाई।

संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने कहा कि नर्सिंग पेशे की नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारियों को दर्शाती है।, जिसमें रोगी की देखभाल के लिए करूणा, अखंडता और समर्पण पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक भाषण में छात्रों को नर्सिंग के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया, उनके केरियर में सहानुभूति, व्यवसायिकता और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होनें छात्रों को नर्सिंग को एक महान पेशे के रूप में चुनने के लिए बधाई दी और उनके शैक्षणिक और पेशेवर प्रयासों में सफलता की कामना की।

दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह जो बी०एस०सी० नर्सिंग और जी०एन०एम० पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक यात्रा की शुरूआत को चिन्हित करता है। समारोह का आयोजन नर्सिंग पेशे के प्रति बहुत उत्साह और समर्पण के साथ किया गया। जो भविष्य के स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के पोषण के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन , सरस्वती हॉस्पिटल के प्राचार्य आर० के० सहगल, सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या प्रो० आर० मनोहरी, उप-प्राचार्य प्रो० केतन शर्मा, सुश्री प्रिया, सुश्री अन्नू, सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० नितिन कुमार, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैंनेजर श्रीमती लुकरेशिया रूबावथी समस्त स्टॉफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page