सरकार विकास ना करवाकर दंगे करवाना चाहती है – सपा नेता शिवपाल यादव
हापुड़। सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शिवपाल यादव जनपद हापुड़ के एक गांव में एक निजी कार्यक्रम में आए हुए थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने संभल की घटना पर बोलते हुए कहा कि संभल की घटना सरकार की कराई हुई है। बीजेपी सरकार इस तरह से मुस्लिम लोगों का मनोबल गिराना चाहती है। भाजपा सरकार विकास कुछ कर नहीं रही है और अपराधियों को संरक्षण देकर दंगे फसाद करने का कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। विकास का कार्य नहीं हो रहा है। काम कहीं हो नहीं रहा है सुबह से शाम तक झूठ बोल रहे हैं। बेईमानी, भ्रष्टाचार, महंगाई इन सबको दबाना चाहते हैं। काम कुछ कर नहीं रहे हैं। 8 साल की सरकार में कोई कार्य नहीं किया है। इतनी महंगी बिजली है और बिजली महंगी होने के साथ जो इन्होंने वादा किया था की 18 घंटे, 20 घंटे, 22 घंटे और 24 घंटे बिजली देंगे बिजली दे नहीं पा रहे है। और बिजली में पूरे उत्तर प्रदेश में इतनी वसूली हो रही है एक तो बिजली महंगी और वसूली अलग से जनता हर तरह से परेशान है। डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है कई जगह लाठी चार्ज हुआ है किसानों को ब्लैक में मिल रही है किसानों का गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं हुई है और धान की कहीं भी खरीद नहीं हो रही है। जिससे किसान परेशान है। सरकार जो पूरी तरह से फेल हो रही है। उसको दबाने के लिए ऐसे कार्य किया जा रहे हैं। सरकार द्वारा गठित टीम पर बोले शिवपाल यादव की सरकार द्वारा गठित टीम पर हमें विश्वास नहीं है। इसकी मौजूदा जज के साथ न्यायिक जांच हो सरकार बेईमान है उपचुनाव में सरकार ने शासन प्रशासन के बल पर जनता को वोट नहीं डालने दी गई। गुंडों और अपराधियों को इकट्ठा कर पुलिस के संरक्षण में जनता को वोट डालने से रोका है और बूथों पर कब्जा किया है। गन्ना समितियां के चुनाव में भी नामांकन नहीं करने दिया गया अगर नामांकन कर भी लिया तो एसडीएम के द्वारा नामांकन निरस्त कर दिया गया है। जनता पूरी तरह से सरकार से नाराज है। जनता नाराज हो गई तो सरकार ने दंगा कर दिया।