सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ बच्चों को मिलें-गजेन्द्र सिंह,विभागीय कार्यशाला आयोजित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना ) ।
ब्लॉक हापुड़ की मासिक समीक्षा बैठक तथा विभागीय गतिविधियों के लिए बहु उपयोगी कार्यशाला का आयोजन ब्रेन वेव इंटरनेशनल स्कूल असौड़ा हापुड़ में किया गया ।
इस बैठक में सर्वप्रथम इस संस्था के निदेशक पंकज गोयल तथा वैभव गोयल ने स्कूल का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेशू गोयल सहित परामर्शी मोनिका सिंह भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संदर्भ समूह सदस्य तथा मंडल समन्वयक/प्रेरणा सारथी के रूप में शैक्षणिक अनुसमर्थन कर रहे रजनीश यादव, जिला संदर्भ समूह सदस्य श्रीमती ममता ने भी प्रतिभाग किया।
समीक्षा बैठक में गजेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, हापुड़ ने वर्तमान सत्र में स्कूल में नामांकित छात्र- छात्राओं को निःशुल्क यूनिफॉर्म,स्वेटर, बैग तथा जूता -मोजा आदि के वितरण हेतु सरकार द्वारा स्थापित नवीन व्यवस्था DBT के माध्यम से किए जाने के विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा कर इस प्रक्रिया में आ रहे गतिरोधों के निराकरण हेतु समाधान सत्र भी आयोजित किया गया ।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्कूल ओपन प्रोसीजर SOP के अनुसार विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु तथा विभिन्न कक्षाओं के संचालन में प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए तथा प्रिंट रिच मेटीरियल दीवारों पर सही से चस्पा किए जाने एवं इनकी सुरक्षा और संरक्षा हेतु भी सुझाव दिए गए।
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन दीपक अग्रवाल,अंजू आजाद ने विभिन्न विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। सोहन वीर सिंह एस आर जी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति,स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम, पुस्तकालय संवर्धन तथा विद्यालय उद्यान विकसित किए जाने सहित ऑपरेशन कायाकल्प के संतृप्तप्तिकरण को सुनिश्चित कराये जाने पर विस्तार से चर्चा की । एआरपी अखिलेश शर्मा ने विभिन्न मॉड्यूल्स आधारशिला,ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह पुस्तिकाओं के नियमित अध्ययन तथा शिक्षक डायरी आदि को अपडेट रखने संबंधित महत्वपूर्ण निर्देशों से अवगत कराया ।DBT एप पर कार्य करने के विभिन्न चरणों पर विस्तार से एक महत्त्वपूर्ण सत्र अनुपम राजवंशी तथा अजय कुमार द्वारा पूर्ण कराया । जिसमें इस प्रक्रिया के विभिन्न चरणों पर विस्तार से जानकारी और समाधान बताए गए। आज की इस कार्यशाला में सभी के द्वारा अपने आवंटित विभिन्न उपयोगी सत्र संपादित कर जरूरी और उपयोगी जानकारी दी गई।
इस मासिक कार्यशाला बैठक में ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक,प्रभारी प्रधानाध्यापक गण ने प्रतिभाग किया।बैठक अत्यंत सुखद व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगंतुकों के आगमन का आभार व्यक्त करते हुए संपन्न हुई।
6 Comments