News
सरकारी स्कूल में हजारों का सामान चोरी,कैसे बनेगा बच्चों का मिड डे मील
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में चोरों ने ताला तोड़कर मिड डे मील का सामान व सिलेंडर चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर थानें में दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के कुचेसर रोड़ चौपाल स्थित प्राथमिक विघालय फतेहपुर में बच्चों की छुट्टी होनें व स्कूल बंद होनें के बाद चोर ताला तोड़कर अंदर घुस आएं।
थानें की तहरीर में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आरती रानी ने
कहा कि स्कूल के ठेकेदार. ने मंगलवार को बताया कि स्कूल में चोरी हो गई है। उन्होंने स्कूल जाकर देखा तो चोर रसोई गैस सिलेंडर, भट्टी ,मिड डे मिल की खाद्य सामग्री सहित अन्य चीज चोरी कर ले गए। मामलें की तहरीर थानें में दी हैं।
8 Comments