सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रत्येक गुरुवार को खाने के लिए मिलेंगे गजक एवं भुने चने
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रत्येक गुरुवार को खाने के लिए मिलेंगे गजक एवं भुने चने
हापुड़। जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील में प्रत्येक बृहस्पतिवार को गजक एवं भुने चने खाने के लिए मिलेंगे।
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में लगभग 64 हजार बच्चे पढ़ाई करते
हैं। उक्त बच्चों को रोजाना मिड डे मील में खाना खाने के लिए मिलता है। पूर्व में शासन ने सर्दियों के दिनों में नवंबर से मार्च 2025 तक उक्त योजना में गजक एवं भुने चने खाने के लिए देने का निर्णय लिया था।
मिड डे मील समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि नवंबर से मार्च 2025 तक बच्चों को मिड डे मील में गजक एवं भुने चने खाने के लिए मिलेंगे। अब गुरूवार को बच्चों को मिड डे मील में गजक एवं भुने चने मिलने शुरू हो जाएंगे।