News
सरकारी स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, हजारों रूपयें के फुंके उपकरण
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सरदारों की मढैया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान स्कूल में हजारों के बिजली उपकरण फूंक गए।
जानकारी के अनुसार रात्रि तेज बारिश पड़ी। गढ़मुक्तेश्वर के सरदारों की मढैया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल के सभी बिजली उपकरण फुंक गए हैं। स्कूल के पंखे भी टूट गए हैं। बिजली के तार फुंक गए। जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि आकाशीय बिजली स्कूल पर गिरी है। जिस कारण पंखे टूट गए हैं। बिजली के उपकरण फूंक गए हैं। घटना के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गढ़ से रिपोर्ट मांगी गई है।
11 Comments