सरकारी जमीन पर बनाई जा रही फैक्ट्री पर पुलिस प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर ,मचा हड़कंप ,उघोगपति सहित 12 नामदर्ज ,जांच शुरू
हापुड़।
धौलाना क्षेत्र में अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों रूपयें की सरकारी जमीन पर बनाई जा रही फैक्ट्री पर गुरुवार देर शाम पुलिस प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमीन को अपनें कब्जें में लेकर वहां चेतावनी का बोर्ड लगा दिया। जिससे फैक्ट्री संचालक में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गुलावठी धौलाना मार्ग पर बिजलीघर के पीछे 140 बीघें में एक फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। उसमें से ग्राम समाज की भूमि पर भी निर्माण करवाया जा रहा था। सरकारी भूमि पर जमीन बेचनें के खुलासे के बाद गुरुवार देर शाम एसडीएम विवेक यादव व सीओ वरूण मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फैक्ट्री पर पहुंच अधिकारियों ने बुल्डोजर से फैक्ट्री की ब्राउंडी व लैटर को तुड़वाकर अपने कब्जें में ले लिया तथा सरकारी बोर्ड लगा दिया।
एसडीएम विवेक यादव ने बताया कि ऊक्त भूमि खसरा नं. 1055 ट,ड व 1071 घ ग्राम सभा की भूमि हैं। जिस पर अब भूमि प्रबंधन समिति नेअपने कब्जें में ले लिया हैं। इस संपत्ति की खरीद फरोख्त दंडनीय अपराध हैं।
इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
दिल्ली की फर्म मै. यूनिकर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के दिल्ली निवासी तुषार गुप्ता, प्रदीप कुमार ,कुलदीप ,धौलाना निवासी राहुल, श्रीमती धर्मवती ,राजबहादुर, रहीसुद्दीन ,कुशल, डीकेडी यूनाइटेड कम्पनी के जीएम इकजोत सिंह चौहान, बाबू,धर्मसिंह व मनोज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।
धौलाना में क्यों चल रहा खेल :
हापुड़ जिला बनने से पहले धौलाना क्षेत्र हापुड़ तहसील के अधीन था और जिला गाजियाबाद हुआ करता था। हापुड़ के जिले बनने के बाद धौलाना तहसील का सृजन किया गया था । लेकिन, जमीन संबंधित दस्तावेज एक वर्ष पहले तक गाजियाबाद और हापुड़ के अभिलेखागारो में संचित किये हुए थे | तहसील कार्यालय मके अभिलेखागार में धीरे – धीरे दस्तावेजो को लाने का कार्य चल रहा है ।
तहसील परिसर में अभिलेखागार का कार्य अधिकांश कर्मचारी संविदा पर कार्य करते है जिसके चलते उनकी किसी प्रकार की जवाबदेही नहीं है ।कुछ संविदा कर्मियों ने भूमाफियाओं से सांठ –गाँठ करते हुए अभिलेखागार के दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ कर देते है | जिसका लाभ उठाते हुए भूमाफिया भोले – भाले लोगो के साथ जालसाजी करते हुए जमीन की बिक्री कर देते है ।
9 Comments