सरकारी जमीन पर अवैध कब्जें से नेत्र चिकित्सक ने किया इंकार, मानहानि व एफआईआर की दी चेतावनी

हापुड़। नगर के प्रमुख नेत्र चिकित्सक ने सोशल मीडिया पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करनें की फर्जी खबर वायरल करनें के मामलें में किसी भी जमीन पर कब्जें से इंकार करते हुए मानहानि व एफआईआर की दी चेतावनी दी ह़ै।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के हापुड़ गांव अनवरपुर में नेत्र चिकित्सक की जमीन है। सोशल मीडिया पर
उनके सहित तीन लोगों पर
लाखों रु की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दीवार बनानें की खबर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है।

नेत्र चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने किसी की भी जमीन नहीं कब्जाई है,बल्कि अपनी जमीन पर भी चार फुट पीछे छोड़कर दीवार की है।लेखपाल व कानूनगो ने जांच में उनके द्वारा किसी भी प्रकार के कब्जे की बात नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि वे उन्हें बदनाम करनें वालों के विरुद्ध एफआईआर व मानहानि का केस करेंगें।

Exit mobile version