समान नागरिक संहिता के समर्थन व लागू करने के लिए हापुड़ आर्यसमाज ने गृहमंत्री को भेजा पत्र

हापुड़।
आर्य समाज हापुड़ ने समान नागरिक संहिता (UCC) के समर्थन व लागू करने हेतु गृह मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा।
दिनांक 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को आर्य समाज मंदिर हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के सदस्यों ने साप्ताहिक सत्संग में अपने विचार व्यक्त किये तथा इसे समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए देश हित में जरूरी बताया। इसके लागू होने से देश में शांति सद्भावना व आपसी प्यार मोहब्बत का माहौल बनेगा जो राष्ट्र की उन्नति विकास और एकता के लिए आवश्यक है। महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने अपने अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश मैं बहुत पहले ही उल्लेख किया था कि एक राष्ट्र एक झंडा एक संस्कृति एक भाषा के विधान होना चाहिए।
आर्य समाज के सभी सदस्य एवं महर्षि दयानंद के असख्य अनुयायियों ने इस ‘समान नागरिक संहिता’ का पुरजोर समर्थन करते हुए सरकार से मांग की है कि संसद द्वारा इस संबंध में बिल पास करके देश में इसके इसे शीघ्र लागू किया जाए। जो कि सभी नागरिकों के लिए कल्याणकारी होगा।
इस सभा में आर्य समाज हापुड़ के प्रधान पवन आर्य, उपप्रधान सुरेंद्र कबाड़ी, सुरेश सिंघल, सुंदर लाल आर्य, मुकेश शर्मा, सुरजीत सिंह, नरेंद्र आर्य, आनंद आर्य, अलका सिंघल, माया आर्य, शशि सिंघल, बीना आर्य, पुष्पा आर्य व संदीप आर्य आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version