हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। समाजसेवी और पंजाबी समाज के पौधा पौधा स्वर्गीय राम प्रकाश सेठी की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धा भाव से हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर में सुंदरकांड का पाठ संकीर्तन और हरी नाम कथा के साथ मनाई गई दूरदराज से आए साधु संतो ने हरी नाम कथा कर अपना आशीर्वाद दिया आनंदपुर कुटिया की बाई जी ने अपने प्रवचन में कहा कि सभी को अच्छे कर्म करने चाहिए किसी को किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने रामप्रकाश सेठी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
नगर पालिका के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि रामप्रकाश सेठी ने हमेशा समाज सेवा की है उनको समाज कभी भुला नहीं पाएगा भजन गायक दयानंद प्रजापति मनोज शर्मा नीरज भटनागर विक्की शर्मा स्याना से निशु बांगा आदि ने गुरु भक्ति के भजन गाए पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक वे उनके सुपुत्र प्रवीण सेठी ने सभी का आभार किया संचालन प्रेम कुमार राजन ने किया।
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री कविता माघरे पंजाबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मेरठ निशांत परुथी बुलंदशहर से पंजाबी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र नीति पंजाबी समाज के प्रदेश मंत्रीराजेश अरोड़ा हैप्पी जिला महामंत्री पुनीत गोयल मोहन सिंह गौरव रुड़कीबाल बृजेश कुमार बिरजू सुनील वर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष मालती भारती महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता अमित शर्मा टोनी अमित नागर टुकी राम गर्ग विनोद गुप्ता शशि भूषण मुजहाल पूनम सिंघल समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे उसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया