समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज के लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल का भव्य स्वागत, “प्रचार गीत “ की पैन ड्राइव की भेंट
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ मेरठ लोकसभा के प्रत्याशी अरूण गोविल का
वैश्य समाज उ० प्र० जनपद हापुड़ की पाँचों इकाईयों ने मिलकर “ वुड इन्डिया “ सरकारी अस्पताल के सामने
संस्था के संरक्षक श्री नरेन्द्र अग्रवाल एवं रविंद्र कुमार गुप्ता बैंक वालों के नेतृत्व में बहुत भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष दिनेश सिंहल , ज़िला महामंत्री महिला संगठन श्रीमती पूनम गुप्ता , ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज कंसल चावल वाले, ज़िला महामंत्री युवा मोर्चा मोहित बंसल ज़िलाध्यक्ष अधिवक्ता संगठन डा० स्वाति गर्ग एडवोकेट, जिलामहामंत्री अधिवक्ता संगठन श्रीमती शिल्पी गर्ग एडवोकेट
और सभी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।
मेरठ से आये विनीत जैन व उनके साथ आये कलाकारों ने भी गोविल जी का स्वागत किया ।
इस अवसर पर अरूण गोविल जी को चुनाव प्रचार के लिए संस्था द्वारा एक “प्रचार गीत “
की दो पैन ड्राइव भी भेंट की गई, इस प्रचार गीत पर एक फ़िल्म को फ़िल्माया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने भागीदारी की। इस प्रचार गीत और प्रचार फ़िल्म से क्षेत्र में प्रचार करने में मदद मिलेगी ।