समाजसेवी अनिल गोयल के निधन पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा,लोगों ने दी श्रद्धांजली
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख समाजसेवी अनिल गोयल के निधन पर मानव सेवा समिति सदस्यों ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पटेल नगर निवासी अनिल गोयल बैंक वालें एक सप्ताह पूर्व हापुड़ से बागेश्वरधाम कथा सुनने के लिए के जा रहे थे , तभी आगरा के निकट सड़क दुघर्टना में उनकी मौत हो गई।
मानव सेवा मिशन के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आज पटेल नगर पार्क में हुई जिसमें सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अरुण अग्रवाल, विनोद गुप्ता , गिरीश चंद्र अग्रवाल,दिनेश माहिती , राकेश महेश्वरी ,जेपी गुप्ता, श्रीमती करुणा गुप्ता , एसपी गुप्ता , आर के गुप्ता बैंक वाले , दिनेश सेल टैक्स वाले , माधव , लाल चंद ,अमित गुप्ता,लकी ढिंगरा, गिरीश शर्मा , सतीश चंद , श्रीमती सविता,दिनेश बाहेती , डालचंद उपस्थित मौजूद थे।
7 Comments