समय परिवर्तन के बावजूद स्कूलों से गायब मिलें एक दर्जन शिक्षकों का बीएसए ने काटा वेतन,मचा हड़कंप
हापुड़। जनपद के बेसिक स्कूलों के निरीक्षण में स्कूलों से गायब रहनें वालें एक के दर्जन शिक्षक व शिक्षामित्रों का बीएसए ने एक दिन का वेतन काट चेतावनी दी है।
भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय परिवर्तित कर दिया गया है, अब सिर्फ पांच घंटे ही पढ़ाई हो रही है। इसमें भी शिक्षक स्कूल जाना मुनासिब नहीं समझ रहे। जबकि उनके वेतन पर करोड़ों रुपये हर महीने खर्च हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया।
34 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, इसमें 12 शिक्षक गैरहाजिर मिले। जानकारी करने पर पता चला कि इन शिक्षकों ने छुट्टी की कोई अनुमति नहीं ली है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई है, एक दिन का वेतन भी काटा है। भविष्य में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी। सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे।
5 Comments