सभी प्राथमिक स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराएं-डीएम,सरकारी स्कूलों में हो रहा हैं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन-बीएसए
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
डीएम अनुज सिंह ने कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराएं ।प्राथमिक निर्माणाधीन स्कूलों में पुस्तकालय व वाचनालय जरूर बनाए जाने चाहिए स्कूलों में स्कूलों में इंडोर गेम वह आउटडोर गेम भी शिक्षक शिक्षिकाएं आयोजित कराएं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह वह मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा कर रहे थे ।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन किया जा रहा है l जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि खेलकूद प्रतियोगिता न्याय पंचायत व विकासखंड वार कराएं और जिला स्तर पर भी खेलों का बेहतर प्रदर्शन कराएं इसके लिए एक कमेटी बना ले जिसमें एबीएसए को भी संयोजित करें l बैठक में जिला समन्वय में मिशन प्रेरणा के बारे में बताया कि यह उत्तर प्रदेश सरकार के एक महत्वकांक्षी योजना है उत्तम गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए दीक्षा एप भी बनाया गया है और छोटे बच्चों के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम भी शासन द्वारा चलाया जा रहा है l
बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पी डब्लू डी के सहायक अभियंता व एक्शन आर ई एस तथा एबीएसए हापुड़ के उपस्थित न रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि एबीएस से हापुड़ को बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही करें।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत हित है l पेयजल हेतु कुछ स्कूल छूट गए हैं l जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 2 दिन के अंदर स्कूलों में पेयजल मोहिया कराने हेतु कार्यवाही करें जिन स्कूलों में बालक शौचालय या बालिका शौचालय नहीं है उनमें 100% कार्य पूर्ण कराएं l जिन स्कूलों में फर्नीचर का अभाव है l वहां जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत से पूर्ण करा दें l
मुख्य विकास अधिकारी ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों की बाउंड्री वाल व रैंप इत्यादि पूर्ण करा लें और निर्माणाधीन स्कूलों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराएं l डी वी डाटा फीडिंग में बच्चों के माता पिता के खाता संख्या का विशेष ध्यान रखें l उसमें कोई तरुटी ना होने पाए l
जिलाधिकारी ने गंभीर होते हुए कहा कि जो शिक्षक ऑफलाइन अवकाश प्रस्तावित कर रहे हैं एबीएसए उनका अवकाश स्वीकृत ना करें l सभी शिक्षकों को ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत कराना होगा l स्वेच्छा से अवकाश ना लें यदि ऐसा करते हैं तो उन शिक्षकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए l
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, डी सी एनआरएलएम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, एबीएसए धौलाना, एडीओ पंचायत धौलाना व गढ़ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l
7 Comments