सभासदों ने की डीएम से मिलकर नगर पालिका द्वारा विकास कार्य ना कराएं जाने की शिकायत

सभासदों ने की डीएम से मिलकर नगर पालिका द्वारा विकास कार्य ना कराएं जाने की शिकायत
हापुड़। नगर पालिका क्षेत्र में बंद पड़े विकास कार्यों को शुरू कराने के लले बृहस्पतिवार को सभासद डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम अभिषेक पांडेय से मुलाकात कर 15 वें वित्त आयोग के प्रस्तावों की स्वीकृति की मांग की।
सभासद विकास दयाल ने कहा कि नगर पालिका में पिछले करीब आठ महीने से विकास कार्य अटके हुए हैं। 15 वें वित्त आयोग के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं, जिन्हें अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। डीएम ने सभासदों की बात सुनने के बाद 15 वें वित्त आयोग से होने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान सभासद रोहताश यादव, नितिन पाराशर, मुकेश कोरी, संजीव चौटाला, शशांक गुप्ता, सुनीता संजीव वर्मा, मनीषा अजय कस्तुरी, विजय कुमार, प्रेम सुंदर, भारती नरेंद्र कुमार, पवन भास्कर, आशा, मुशीर खान, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जगन सिंह, संध्या शास्त्री, नदीम जड़ोदिया, प्रवीन आदि थे।