fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

सब्जी विक्रेताओं से लूट का खुलासा, लुटेरे गिरफ्तार, नगदी बरामद

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में बाईकसवार बदमाशों ने सब्जी मंडी से वापस घर लौट रहे दो सब्जी व्यापारियों से 55 हजार रुपए व मोबाइल लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफतार कर नगदी व चोरी की बाईक बरामद की।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर पिलखुवा निवासी दो सब्जी व्यापारी लोकेश व मोनू बाईक से सब्जी मंडी से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी
गांव खेड़ा वाले मार्ग पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछे से उनकी बाइक में लात मारी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर वह दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके हाथ से
थैला लूटकर फरार हो गए थे।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने लूटकाड़ का खुलासा करते हुए चैकिंग धौलाना कट से
चोरी की बाईक पर सवार पिलखुवा के फगौता निवासी
लोकेश व अजय को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से इनका साथी अभियुक्त कोहरे का लाभ उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 18500 रुपये नकदी व एक अदद मोबाइल सेमसंग व एक अदद काला बैग व पिस्टल व मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग बरामद किये गये । गिरफ्तार अभि०गण से पूछताछ की गई तो दोनों बताया कि साहब रुपये कमाने के लालच मे हमने अपने साथी धर्मराज पुत्र रामवीर निवासी शाहपुर भगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड के साथ मिलकर लूट की घटना करने के लिये उक्त अपाचे मोटर साईकिल नोएडा सैक्टर 63 से दिनांक 12.01.2024 की रात को चुराकर लाये और हम तीनो ने मिलकर धौलाना रोड मण्डी से पिलखुवा की तरफ आते समय सब्जी व्यापारी को दिनांक 13.01.2024 को करीब 2.00-2.30 बजे सुखसागर मण्डप के पास रोककर उसकी मोटरसाइकिल गिराकर सब्जी व्यापारी व उसके साथी को पिस्टल व रिवाल्वर दिखाकर व डराकर उनका मोबाइल व बैग लूटा था बैग में 25600 रुपये व बहीखाते की दो कोपी थी।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page