सब्जी मंड़ी,चर्च,रेलवे रोड़ ,नई मंड़ी सहित 52 को रोना मरीज मिलें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में बुद्धवार को हापुड़ के सब्जी मंड़ी,चर्च,रेलवे रोड़ ,नई मंड़ी सहित 52 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के एसडीए चर्च हापुड़ में 1, देवलोक हापुड़ में 3, पंजाबी कॉलोनी हापुड़ में 1, उबारपुर हरसिंहपुर में 1, अशोक नगर हापुड़ में 1, लालपुर हापुड़ में 1, पन्नापुरी हापुड़ में 1, नेहरु नगर हापुड़ में 1, हापुड़ में 3, खुड़लिया में 1, तहसील हापुड़ में 1, गांव नान में 1, राजपुर हापुड़ में 1, रसुलपुर हापुड़ में 1, संजय विहार हापुड़ में 1, रेलवे रोड हापुड़ में 1, नई मंडी हापुड़ में 1, बाबूगढ़ में 2, रजनी विहार हापुड़ में 1, स्वर्गाश्रम रोड हापुड़ में 1, रेलवे कॉलोनी हापुड़ में 1, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 2, ककराना में 1, बझेड़ा में 1, बीहुनी में 1, सपनावत में 2, रामपुर में 1, छज्जुपुर में 1 ,लज्जापुरी हापुड़ में 1, रघुनाथपुर में 2, पुलिस लाइन हापुड़ में 3, ग्रीन पार्क हापुड़ में 1, गांव गिरधरपुर में 1, पंचशील कॉलोनी हापुड में 1, सब्जी मंडी हापुड़ के पीछे 2, गांव सरावनी में 1, रमपुरा पिलखुवा में 1, श्रीनगर हापुड़ में 2,
कोरोना मरीज मिला है।
14 Comments