News
सफाई कर्मचारियों को लेबर एक्ट के अनुरूप मिले मानदेय:मनोज वाल्मीकि
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने मेरठ मंडल
कमिश्नर को पत्र सौंपकर कहा कि कमिश्नरी क्षेत्र के कोरोना योद्घा सफाई
कर्मचारियों को लेबर एक्ट के अनुरूप मानदेय मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना नि:स्वार्थ होकर अपने कत्र्तव्य का निर्वाह किया है। कमिश्नरी क्षेत्र में समस्त सरकारी विभाग व प्राइवेट.संस्थान में तैनात सफाई कर्मचारियों को लेबर एक्ट के अनुरूप मानदेय दिलाया जाये।
5 Comments