News
सपा रालोद प्रत्याशी गजराज सिंह व उनके समर्थकों पर बिना अनुमति जनसभा करनें पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
हापुड़़(अनूप सिन्हा)।
सपा रालोद प्रत्याशी द्वारा बिना अनुमति सभा करना और कोविड नियमों का उल्लंघन करनें पर पुलिस ने गजराज सिंह और उनके 45-50 समर्थकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनें के बाद की गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ सदर सीट पर सपा रालोद प्रत्याशी गजराज सिंह ने ग्राम ददायरा,श्यामपुर, मलकपुर व अन्य स्थानों पर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करनें हेतू सभा की थी,जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
मामलें में पुलिस ने बिना अनुमति सभा करना और कोविड नियमों का उल्लंघन करनें पर पुलिस ने गजराज सिंह और उनके 45-50 समर्थकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है।
6 Comments