News
सदर विधायक ने इलाज के बाद 18 पक्षियों को अस्पताल से उड़ाकर किया आजाद
हापुड़। जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में घायल परिंदों का इलाज कर उन्हें नया जीवन दिया जा रहा है। इलाज के बाद स्वस्थ हुए 18 पक्षियों को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने उड़ाकर आजाद किया।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने अस्पताल की समिति का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि पक्षियों को नया जीवन देने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, पक्षी चिकित्सालय के अध्यक्ष विनीत जैन, आकाश जैन, मीडिया प्रभारी तुषार जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, डॉ. अनिल जैन, अभिषेक जैन आदि थे।