सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आई रैड ऐप का दिया गया प्रशिक्षण
हापुड़: पीडब्ल्यूडी के कार्यालय के सभागार कक्ष में को सड़क मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री योगेश कोशिक ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटना का डेटाबेस तैयार करने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सड़क मार्ग दुर्घटना के कारणों और उससे बचाव के बारे में उपयोग में लाना है। यह प्रशिक्षण एनआइसी हापुड़ के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग के निर्देशन में रोल आउट मैनेजर निशांत राजपूत के द्वारा दिया गया।इस दौरान सहायक अभियंता मुकेश कुमार जैन एवम् सहायक अभियंता सोम प्रकाश गौतम, अवर अभियंता भारत भूषण , सतेन्द्र आदि मोजूद रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।
5 Comments